कटिहार एसपी के निर्देश पर सहायक थाना के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार ने रविवार को पदभार संभाला. थाना पहुंचने पर पुलिस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में शराब की तस्करी व बिक्री पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी जारी रहेगी. लंबित कांड का निष्पादन तेजी से किया जायेगा. उन्होंने जनता से अपील किया कि किसी भी घटना की सूचना अविलंब पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर नकेल व अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है