उत्कृष्ट समाज सेवा कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गये विकास खंडेलिया

उत्कृष्ट समाज सेवा कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गये विकास खंडेलिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:25 PM

मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये प्रतिनिधि, कटिहार 26 से 29 दिसंबर तक गांधीधाम गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सम्मेलन अनंतम में विकास खंडेलिया को उनके उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. वे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव जोन 2 व बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा के प्रमुख सदस्य हैं. यह सम्मेलन देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा. सम्मेलन के दौरान विकास खंडेलिया को उनके समाज में निरंतर योगदान और युवा उत्थान के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अपनी जीत को मारवाड़ी समाज के हर सदस्य की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया. इसके साथ ही विकास खंडेलिया को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जोन 2 के रूप में भी नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में मंच को और मजबूत बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे. जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा के पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों ने एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य राज्य से पधारे सभी युवाओं ने भी विकास खंडेलिया को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version