Katihar news : महिला शव भंगहा पहुंचते ही रो पड़ा पूरा गांव
भोज खाने जाने के क्रम में बाइक चालक ने मार दी थी ठोकर
फलका. पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव निवासी रेशम देवी 42 वर्ष की छट्ठी का भोज खाने के लिए जाने के क्रम में को-ऑपरेटिव गोदाम के समीप स्टेट हाइवे 77 पर सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी थी. सोमवार को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. देर शाम पोठिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतिका का शव जैसे ही भंगहा गांव पहुंचा. पूरा गांव रो पड़ा. समूचे गांव में मातम छा गया. शोक में आसपास के घरों में चूल्हा तक नहीं जला. परिजनों ने शव से लिपटकर दहाड़ मार- मार कर रोता देख शव देखने पहुंचे ग्रामीणों के भी आंखे नम हो गयी. महिला के घर आगामी छह मार्च को पुत्री रवीना की शादी का शहनाई बजता. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. महिला के पति का भी करीब चार वर्ष पूर्व निधन हो गया था. मालूम हो कि बीते दिनों देर रात्रि भंगहा गांव निवासी रेशम देवी अपने जेठ की पुत्री सीमा कुमारी व देवर के पुत्र रौनक कुमार और अन्य लोगों के साथ गांव में ही को-ऑपरेटिव गोदाम समीप रिश्तेदार के घर छट्ठी का भोज खाने जा रही थी. इसी दौरान फलका की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने भीड़ में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे रेशम देवी इलाज के दौरान मौत हो गयी. सीमा व रौनक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जो पूर्णिया के निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. जख्मी के परिजनों ने बताया कि दोनों जख्मी का हालत काफी नाजुक बनी हुई है. इस घटना में बाइक सवार को पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गये है. बताया जाता है कि बाइक चालक नशे में था. घटना को लेकर जिला परिषद रीता साह, प्रमुख दीपशिखा सिंह, मुखिया प्रीति पटेल, पूर्व मुखिया किरण पटेल, गौतम रजक, सुरेंद्र पटेल, बलराम साह सहित सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को सहयोग के आपदा के तहत मुआवजा दिलाने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है