पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के दौरान फसल नुकसान पर ग्रामीणों में आक्रोश

भवन निर्माण कार्य दौरान मुख्य सड़क से किसानों के दिये गये रास्ते की भूमि के अलावा भूमि में लगे फसल नुकसान हो जाने से किसानों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:28 PM

हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के महमदिया गांव में जगरनाथपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य दौरान मुख्य सड़क से किसानों के दिये गये रास्ते की भूमि के अलावा भूमि में लगे फसल नुकसान हो जाने से किसानों में आक्रोश है. किसानों ने संवेदक पर आक्रोश जताते हुए बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर मुख्य सड़क से 10 फीट का रास्ता दिया गया है. ताकि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य हो सके. बावजूद संवेदक अपनी मनमानी करते हुए अतिरिक्त भूमि में लगे फसल का नुकसान कर दिया है. मौके पर संबंध किस लक्ष्मी नारायण मंडल ने बताया कि संवेदक द्वारा सामग्री लाने ले जाने में ट्रैक्टर का प्रयोग किया जा रहा है. ट्रैक्टर के द्वारा रास्ते के अलावा भूमि में लगे फसल का नुकसान कर दिया गया है. जिससे हमलोग काफी परेशान है. बताया कि हमें भरोसा दिलाया गया है कि रास्ता के लिए भूमि का मुआवजा दिलाया जायेगा. लेकिन अभी तक मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं मिला है. उल्टा ही रास्ते के अलावा भूमि पर लगे फसल का नुकसान कर दिया गया है. इस मामले में पूर्व प्रमुख मनोज मंडल ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर मुख्य सड़क से किसानों के द्वारा रास्ता दिया गया है. जिसको लेकर विभाग के द्वारा भरोसा दिलाया गया है कि संबंधित रास्ते में दिए गए भूमि का मुआवजा मिलेगा. लेकिन अब तक मुआवजा के नाम पर कुछ नहीं मिला है. पूर्व प्रमुख मनोज मंडल ने बताया कि जिला प्रशासन को संवेदक की मनमानी को लेकर लिखित दिया जायेगा. ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके और जो फसल नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई हो सके. साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में लगने वाली सही सामग्री इस्तेमाल करने की मांग की है. इस अवसर पर किसान व दर्जनों ग्रामीण आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version