आजमनगर थाना क्षेत्र के चौलहर पंचायत की पैकवाहन गांव निवासी एक महिला की अचानक मौत होने के बाद शव को परिजनों ने चौलहर पंचायत के दिग्घी कचहरी श्मशान में मंगलवार को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार दफ़न किया था. वहीं बुधवार की सुबह जब कुछ लोगों ने कब्र से मिट्टी हटी देखी तो गांव में दहशत फैल गयी. लोगों ने सूचना परिजनों को सूचना दी. जब परिजन और ग्रामीण कब्र के पास पहुंचे तो लोगों को कब्र के आसपास बाल, चाकू, ब्लेड, कब्र खोदने के कुछ सामान मिले. मौके पर से लोगों ने आजमनगर पुलिस को घटना की सूचना दी. अपर थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू एवं अन्य पुलिस बल पहुंचकर जांच की. अपर थाना अध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि, ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कब्र में शव के साथ छेड़छाड़ किया गया है. स्थलीय जांच किया है. वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी दी गयी है. वरीय अधिकारी के निर्देशनुसार आगे की कार्रवाई की जा सकती है. दूसरी तरफ बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पदाधिकारी ने जांच की है. अभी तक स्पष्ट रूप से दफन शव के साथ छेड़छाड़ का साक्ष्य एवं उनके परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिलने पर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है. जब तक परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया जाता है. आवेदन प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है