प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता बरते जाने पर भड़े ग्रामीण
ग्रामिणों ने संवेदक पर कार्रवाई की मांग की
कदवा. प्रखंड के सिकोड़ना पंचायत में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने पर संवेदक के विरुद्ध स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क में संवेदक मेटल व डस्ट के नाम पर खानापूर्ति कर मिट्टी में ही सड़क निर्माण कर अनियमितता बरती जा रही है. जिसका क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध जताया. जिला परिषद नसरुद्दीन, तनवीर, गुलाम हसनेन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध किये जाने पर सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी ने लगभग 100 मीटर नवनिर्मित सड़क पर जेसीबी मशीन लगाकर सड़क को उखाड़ दिया और लोगों को पुनः बेहतर मैटेरियल का प्रयोग कर सड़क बनाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों ने बताया की संवेदक अपने मनमाने ढंग से सड़क में बहुत ही कम मात्रा में मेटल का प्रयोग कर मिट्टी में ही सड़क निर्माण कार्य करा दिया गया. सड़क बहुत कमजोर बन जाने के कारण सड़क उखड़ना शुरू हो गया था. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया तो सड़क निर्माण कार्य करा रहे मुंशी ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सड़क पर जेसीबी मशीन लगाकर नव निर्मित सड़क को उखाड़ दिया और पुनः बेहतर मैटेरियल का प्रयोग कर सड़क को बनाने का आश्वासन दिया. हमलोग सड़क में बरती गयी अनियमितता का खिलाफ आवाज नहीं उठाते तो संवेदक घटिया सामग्री से सड़क बना कर अपना पॉकेट गर्म का चला जाता और हमलोगों की समस्या ज्यों का त्यों रह जाती. बाढ़ प्रभावित इलाका है, कमजोर सड़क बनते ही टूट जायेगी यहां प्रत्येक वर्ष बाढ़ आने के कारण सड़क उखड़ जाता है और टूट जाता है. इस प्रकार के घटिया मैटेरियल से सड़क बनाया जायेगा तो सड़क कितना मजबूत बनेगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. बताते चले की 27 किलोमीटर की लंबी सड़क कोठी टोला (एसएच रोड )से भाया मंझेली सड़क का कार्य चल रहा है. 27 किलोमीटर की लंबी सड़क में जगह-जगह ब्रिज भी बनना है. जिसका कार्य भी जोरों से जारी है. सड़क का कार्य प्रगति पर है. लेकिन कनीय अभियंता के उदासीनता के कारण संवेदक अपने मनमाने ढंग से सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरत रहे है. जिसका सुधि लेना वाला कोई नहीं है. बैगर कनीय अभियंता की उपस्थिति में ही संवेदक सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता है. 27 किलोमीटर लंबी सड़क चौनी कोठी टोला से होते हुए धपरसिया, परलिया, गोपीनगर, बदवा बाड़ी, नंदनपुर, छौना, पचगामा, कल्याणी, सिकोड़ना होते हुए डुमरिया को जोड़ती है. इतनी लंबी सड़क पर संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करना सड़क निर्माण कार्य में बगैर मेटल व डस्ट का प्रयोग कर सड़क निर्माण करा देना उदासीनता को बयां कर रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क की जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है. इस बात पूछे जाने पर कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है