मुख्यमंत्री सड़क निर्माण में अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:53 PM

बरारी. प्रखंड मुख्यालय के समीप व्यस्तम मोहल्ला, गांव व स्टेशन बाजार की मुख्य सड़क जो मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना अन्तर्गत पूर्वी बारीनगर पंचायत में 3.660 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें बीटी 1040 मीटर, पीसीसी 2620 मीटर. सड़क निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 2.65 करोड़ से कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं संवेदक प्रेम कुमार द्वारा कराया जा रहा है. ऐजेंसी व संवेदक पर आरोप है कि मिली भगत से गुणवत्ता सिमेंट की अनदेखी करते हुए पीसीसी ढलाई कार्य कराया जा रहा है. कार्यकारी एजेंसी के एक भी इंजीनियर निर्माण कार्य में रहकर नहीं कराते है. मिस्त्री एवं मजदूरों के भरोसे अनियमितता के साथ निर्माण कार्य किये जाने से ग्रामीण काफी आक्रोशित है. पुरानी सड़क पर किसी प्रकार से खुदाई किये बिना साईड में मात्र तीन फीट पॉलीथिन दोनो किनारे पर लगाकर नीची, ऊंची, उबड़, खाबड़ सड़कों पर जैसे- तैसे सड़क बनाने का काम मनमाने ढंग से करने पर अवकाश प्राप्त इंजीनियर बनारसी प्रसाद सिंह, समाजसेवी राजकिशोर यादव, भाजपा नेता गौरी शंकर चौधरी, शैलेश झा प्रफुल्ल, अंकित कुमार, मुन्ना कुमार, उप मुखिया त्रिपुरारी कुंवर, उपसरपंच अमित कुमार यादव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष रंजीत सिंह, पूर्व जदयु अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, शिवपूजन पासवान, धीरज चौधरी, विवेकानंद, यशविन्दर सिंह, पवन कुमार यादव, परविंदर सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण जिस तरह से कराया जा रहा है. जल जमाव की समस्या जस की तस बनी रहेगी. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सड़क की गुणवत्ता एवं समतल के साथ जल निकास की समुचित व्यवस्था के सड़क निर्माण कराने की अपील की है. ताकि घनी आबादी का समस्या का समाधान हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version