Katihar news : आरसीसी कल्वर्ट का मार्ग अवरुद्ध करने पर ग्रामीणों में आक्रोश

प्रखंड के बैदा पंचायत में मनोज गोला से हालबैदा तक जाने वाली मुख्य सड़क में बनी आरसीसी कल्वर्ट का मार्ग नजीर एवं महबूब द्वारा मिट्टी भरकर अवरुद्ध करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:44 PM

अमदाबाद. प्रखंड के बैदा पंचायत में मनोज गोला से हालबैदा तक जाने वाली मुख्य सड़क में बनी आरसीसी कल्वर्ट का मार्ग नजीर एवं महबूब द्वारा मिट्टी भरकर अवरुद्ध करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. मामले को लेकर बैदा पंचायत के मुखिया बीवी महापारा खातून, मुखिया प्रतिनिधि जमाल आलम ने बताया कि मामले को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन दी गयी है. सऊद आलम, शहाबुद्दीन, हसनैन आलम, जलाल, मुबारक, अलाउद्दीन, जमीर, दावत अली सहित अन्य ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि मनोज गोला से हाल बैदा के बीच आरसीसी कल्वर्ट पूर्व से बना हुआ है. जिस होकर पानी का निकास होता है. बाढ़ बरसात के समय इसी होकर बाढ़ या बरसात का पानी निकालकर महानंदा नदी तक पहुंचता है. उसके बाद किसनों की खेत में बुआई होती है. यदि इस कल्वर्ट से होकर पानी का निकास अवरुद्ध हो जायेगा तो किसानों का फसल नहीं हो पायेगा. समय पर पानी का निकासी नहीं होने के कारण फसल नहीं हो पायेगा. किसानों ने कहा है कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया गांव के नाजिर एवं महबूब मिट्टी भरकर आरसीसी कल्वर्ट का मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं. जबकि जमीन मालिक ओमप्रकाश शाह का कहना है कि अपनी निजी जमीन में मिट्टी भरवा रहे हैं. ग्रामीणों ने जांच कर कल्वर्ट का पानी निकास का मार्ग को अवरुद्ध करने से रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version