विद्यालय की जमीन से संबंधित मामले के निदान के लिए ग्रामीणों ने सीओ से लगायी गुहार

विद्यालय की जमीन से संबंधित मामले के निदान के लिए ग्रामीणों ने सीओ से लगायी गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:44 PM

कदवा प्रखंड क्षेत्र के धनगामा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनगामा की जमीन संबंधित मामले को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन अंचल पदाधिकारी को सौंपा है. आवेदन में कहा है कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी. वक्त लोगों ने 98 डिसिमल जमीन विद्यालय को दान में दिया था. जिसका खतियान भू दाता के नाम से है. पर वर्तमान समय में किसी दूसरे के नाम से जमाबंदी दर्ज हो गयी है. उस जमीन की बिक्री वर्तमान समय में उक्त व्यक्ति द्वारा की जा रही है. विद्यालय के पास जमीन संबंधित साक्ष्य नहीं रहने के कारण दान किया गया जमीन बेचा जा रहा है. ऐसी स्थिति में विद्यालय पर संकट आ गया है. आवेदन पर अंचलाधिकारी से ग्रामीणों ने जांच करने की मांग की है. सीओ ने कहा कि पूर्व में ही कदवा अंचल से इस भूमि का दाखिल खारिज किया गया है. अब यह कोर्ट का मामला है. इसे कोर्ट से ही सुलझाया जा सकता है. आपलोगों को कोर्ट जाकर ही मामला सुलझाना पड़ेगा. विद्यालय की जमीन चार हिस्सों में बेचा जा चुका है. इस बात से ग्रामीण चिंता में है कि अब बच्चे अपनी पढ़ाई किस प्रकार करेंगे. बीजेपी नेता चमरू यादव ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि विद्यालय के इस मामले पर ध्यान केंद्रित किया जाय. ताकि विद्यालय के बच्चे सुचारू रूप से पठन पाठन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version