15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

कदवा थाना क्षेत्र के भर्री पंचायत के बढ़ैया ग्राम निवासी पूर्व सरपंच संजीव कुमार दास, गुनकेश्वर दास वार्ड सदस्य, प्रदीप कुमार दास, अनंत लाल दास, मैदान लाल दास, राहुल दास, गौतम दास, शंभू दास सहित लगभग 200 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन कदवा थाना अध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगायी है. 25 जनवरी को दिन के लगभग 11.30 बजे छोटेलाल चौधरी, गोपी चौधरी, जय प्रकाश चौधरी, अमरनाथ चौधरी, अनिल चौधरी, कृष्ण देव चौधरी, लोचन चौधरी, टुनटुन चौधरी, अशोक चौधरी, बसंत चौधरी सहित दर्जनों व्यक्ति आकर सरकारी गढ्ढे नुमा पोखर से मछली मारने लगे. जिसे हम ग्रामीणों द्वारा रोका गया. लगभग 30 वर्षो से ग्रामीणों द्वारा उस पोखर की मछली को बेचकर शिवमंदिर के बनाने तथा रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. हरवर्ष शिवरात्रि भी धूमधाम से मनाया जाता है. मत्स्य विभाग का फर्जी पट्टा बनाकर उन लोगों द्वारा पोखर पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों ने विरोध किये जाने पर ग्रामीणों को गलत मुकदमे में फंसाने तथा मछली को जहर डालकर मारने की धमकी भी दिया गया. इस आवेदन का प्रतिलिपि ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी कदवा, अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई एवं जिला पदाधिकारी कटिहार को देकर उचित न्याय करने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें