23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा व चाकू के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को साैंपा

केला व्यवसायी को दहशत फैलाने के लिए युवक ने कट्टा से किया था दो फायर

फलका. थाना क्षेत्र के गोंविंदपुर गांव के एक सिरफिरे युवक को गांव के ही केला व्यवसायी को कट्टा व चाकू से डराना महंगा पड़ गया. इस करतूत से सिरफिरे को जेल का मुंह देखना पड़ा. गोबिंदपुर गांव के केला व्यवसायी मुकेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर युक्त युवक पर जान मारने की नीयत से गोली फायर करने, चाकू दिखाने का मामला दर्ज कराया. केला व्यवसायी व ग्रामीणों ने आरोपित युवक को एक कट्टा से दो फायर किया हुआ खोखा एवं एक चाकू के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पीड़ित ने प्राथमिकी में कहा है कि मैं केला खरीद बिक्री का कार्य करता हूं. केला लोडिंग के क्रम में गांव के मजदूर गोपीचंद गोंबिदपुर निवासी से कुछ कहा सुनी हो गयी थी. इसी दौरान गोपीचंद धमकाया की तुमको दिखा देंगे. 10 अक्तूबर की रात्रि करीब नौ बजे मैं अपना दरवाजे पर खाना खाकर टहल रहा था. अचानक गोपीचंद आया और अपना कमर से हथियार निकाल कर जान मारने की नीयत से गोली फायर कर दिया. किसी तरह झुक कर अपना जान बचाया तथा हल्ला किया. गोली फायर करने व हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर आया तो ग्रामीणों को देख आरोपी पुनः हथियार में गोली भरकर हवाई फायर कर भागने का प्रयास करने लगा. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे आरोपित को खदेड़कर पकड़ कर हथियार छीन लिया तथा जेब की तलाशी के क्रम में एक चाकू भी बरामद किया गया. जिसके बाद उक्त घटना की सूचना थाना को दिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपित को युवक को एक देसी कट्टा, दो फायर किया हुआ खोखा, एक चाकू के साथ सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें