आधी रात को ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर में प्रेमी को पकड़ा, जमकर की पिटाई

प्रेमिका के ससुरालवालों ने घर में रखने से किया इंकार

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:00 PM

मनसाही. थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात को शादी सुधा प्रेमिका के ससुराल पूर्व प्रेमी पहुंचा. इस बीच परिजन व ग्रामीणों ने रंगे हाथ दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेमी युवक को हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. सुबह होते ही स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों को लेकर पंचायत भी किया. पर पंचायत में किसी तरह का फैसला नहीं होने से प्रेमी युवक को मनसाही पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. बताया जाता है कि प्रेमी युवक मंटु कुमार शर्मा पिता शंभू शर्मा है. जो बरारी थाना क्षेत्र के भवानीपूर का निवासी है. घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना को लेकर प्रेमिका के ससुरालवालों ने उक्त महिला को घर में रखने से इंकार कर दिया है. महिला अपने तीन बच्चों के साथ थाना प्रांगण में बैठी है. घटना को लेकर मनसाही थानाध्यक्ष नवनीत कुमार नमन ने बताया कि युवक को पुलिस के हवाले किया है. पर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. खबर लिखे जाने तक प्रेमी युवक के खिलाफ आवेदन थाना को नहीं दिया था.

दुकान की शटर खोलने के दौरान करेंट की चपेट में आये दंपती, पति की मौत

बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र के सिंघौल पंचायत के रोहिया चौक पर दुकान का शटर उठाने के दौरान पति-पत्नी करेंट की चपेट में आ गये. इस दौरान बिजली की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी. पत्नी को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार रोहिया चौक पर स्थित कुंदन शर्मा के फर्नीचर दुकान में घटना घटित हुई है. मृतक शहनवाज 45 वर्ष अपनी पत्नी अफसाना खातून के साथ कुंदन शर्मा की दुकान पर फर्नीचर खरीदने गये थे. दुकानदार कुंदन शर्मा ने दुकान का शटर बंद रखा था. दुकानदार के कहने पर शटर उठाने के दौरान दोनों पति पत्नी को करेंट लग गयी. दोनों को बचाने के प्रयास में दुकानदार कुंदन शर्मा को भी करेंट लगी. मौके पर खड़े एक तीसरे व्यक्ति ने सूखे बांस के सहारे किसी तरह शटर से संपर्क छुड़ाया. शाहनवाज की मौके पर हीं मौत हो गयी. पत्नी को सालमारी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया भेज दिया गया. इधर घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. फिलहाल शटर में करेंट आने के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पर सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर विधि व्यवस्था बनाये रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version