पूर्णिया से चोरी की गयी बाइक को ग्रामीणों ने चोर के साथ पकड़ा

पूर्णिया से चोरी की गयी बाइक को ग्रामीणों ने चोर के साथ पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:31 PM

– ग्रामीण ने चोर की जमकर की पीटाई, बाद में पुलिस को किया सुपुर्द कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अपनी बाइक लेकर पूर्णिया गये थे. पूर्णिया के लाइन बाजार से उनकी बाइक चोरी हो गयी. उक्त बाइक के साथ बाइक चोर को बाइक मालिक एवं ग्रामीणों ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत भवन के समीप धर दबोचा और जमकर पिटाई करते हुए बाइक व बाइक चोर को कोढ़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मामले में बाइक मलिक इदरीश के पुत्र नसीम ने बताया कि वे अपने बाइक को लेकर गुरुवार को डॉक्टर के यहां पूर्णिया गये थे. एक परिजन अस्पताल में भर्ती है. सड़क किनारे बाइक लगाकर अपने परिजन से मिलने अस्पताल चले गये. बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन भी किये. पर कहीं कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान वहां के स्थानीय थाना में घटना की जानकारी दिया तो उन्होंने बाइक का सारा कागजात लेकर शुक्रवार को बुलाये थे. कागजात लेकर पूर्णिया जा रहे थे कि सेमापुर चरखी मोड़ के समीप उक्त बाइक को एक व्यक्ति की ओर से सेमापुर के तरफ ले जाते हुए देखा गया. तब जाकर उक्त बात की जानकारी अपने गांव रामपुर में अपने परिजनों को दिया और परिजन एवं ग्रामीण पंचायत भवन के समीप इकट्ठा हो गये. उक्त चोरी की गयी बाइक व बाइक चोर को पकड़ लिया गया एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए बाइक एवं बाइक चोर को अपने कब्जे में लेकर कोढ़ा थाना लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version