पुल निर्माण कार्य में देरी को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
ग्रामीणों ने संवेदक पर लापरवाही का लगाया आरोप
मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के मटियारी एवं कास्त हाबर गांव के मुख्य सड़क पर बलुआ गांव के समीप बन रहें पुल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों नें जमकर कर हंगामा करते हुए कार्य को जल्द से पूरा करने की बाते कही. स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि बन रहे पुल प्रधानमंत्री संपर्क योजना के तहत कौशल्या कंस्ट्रक्शन द्वारा एक करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. जबकि संवेदक द्वारा कार्य आरंभ से ही विभिन्न तरह की लापरवाही बरती जा रही है. लोगों बताया कि इस क्षेत्र में अन्य संवेदक द्वारा विभिन्न पुल निर्माण कार्य हुआ और उस पर आवागमन भी जारी है. मगर कौशल्या कंस्ट्रक्शन के संवेदक द्वारा बना अनियमता को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा. पिछले कई माह से कच्ची डायवर्सन से आवाजाही में गिर कर घायल हो गया है. जब ग्रामीणों द्वारा वहां के मुंशी से शिकायत करने पर किसी तरह का डायवर्सन में अब तक सुधार नहीं किया गया. जिस कारण बारिश की पानी से डायवर्सन डूबा हुआ. डायवर्सन के उपर से कमर भर पानी का बहाव चल रहा. जिसको लेकर रविवार को बलुआ गांव के दर्शनों ग्रामीणों के घटिया कार्य का विरोध करते हुए संवेदक के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान इजाज मोलवी, मोहम्मद अमीर, मदन सिंह, डाक्टर हबीब, पारस राय, मोहम्मद कालू, राजू रिषि, लल्ला कुमार, मंटु रिषि, मोहम्मद बबलू , मोहम्मद रज्जाक, मोहम्मद अबर, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित होकर जिला प्रशासन से उक्त संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले पर कौशल्या कंस्ट्रक्शन के संवेदक से बात करने पर उन्होंने कहां की जल्द ही कार्य पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है