20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता रोके जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आक्राशित ग्रामीणों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया ग्राम में रास्ता अवरुद्ध कर देने की समस्या के निदान को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने कोढ़ा थाना में आवेदन गुहार लगाया है. थानाध्यक्ष के नाम से दिए आवेदन में ग्रामीणों के द्वारा लिखा है कि हमलोग नहर के रास्ते का उपयोग करते हुए अपने पूर्वज के समय से ही आवाजाही करते चले आ रहे थे. उक्त रास्ता में काफी गड्डा था. जिस कारण हम लोग सभी मिलकर उक्त रास्ता में मिट्टी भरवाने का कार्य कर रहे थे. इसी क्रम में बुद्धि नाथ सिंह बिसहरिया निवासी के द्वारा आकर उक्त रास्ता में मिट्टी भरने के कार्य को स्वयं आकर बंद करा दिया. उनके द्वारा कहा गया कि यह रास्ता मेरा निजी जमीन में है. उक्त बातों को लेकर बुद्धि नाथ सिंह ने रुपेन मेहता के साथ मारपीट एवं गाली गलौज किया. साथ ही रास्ते के कार्य को बाधित कर दिया गया. उक्त बातों को लेकर हमलोगों ने पुर्व में भी थाना को मौखिक जानकारी दिया. 11.7.2024 को बुद्धि नाथ सिंह के द्वारा हम लोगों के रास्ते में थोड़ा सा जगह को छोड़कर ईट गिरवा दिया गया. रास्ता के साइड से बांस की टट्टी लगा दिया गया. जिससे हमलोगों का रास्ता छोटा हो गया. रास्ता अवरुद्ध और छोटा होने की वजह से हम लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है. हमलोग जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं. उक्त रास्ता में गड्डा होने की वजह से हम लोगों की सवारी या हमलोगों के बच्चे को सही ढंग से स्कूल पहुंचने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त रास्ता में कई घंटे तक बुद्धि नाथ के खिलाफ नारेबाजी कर ग्रामीणों ने रास्ता के निदान को लेकर इंसाफ की गुहार लगा रहे थे. थानाध्यक्ष के नाम से दिए गये आवेदन में गांव के राजेंद्र राम, इलियास, रविंद्र राम, धर्मेंद्र राम, जितेंद्र राम, बिंदेश्वरी राम, चंदेश्वरी राम, सुरेश राम, दीपक कुमार राम, तस्लीम बैठा, रूपेण मेहता, कामेश्वर सिंह, देवनारायण सिंह, प्रकाश सिंह, दुखन सिंह, सदानंद सिंह, सूर्य नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह आदि ग्रामीणों का संयुक्त हस्ताक्षर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें