जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
जाति प्रमाण पत्र नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा फोटो 10 कैप्शन- प्रदर्शन करती ग्रामीण महिलाएं व अन्य
हसनगंज. प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के हरखा बंगाली टोला गांव में सैकड़ों की संख्या में निवास करने वाले किसान जाति के लोगों ने शनिवार को किसान जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा की इस बार अगर जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. हम सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. रामकुमार मंडल, सुमित मंडल, विजय मंडल, गणेश मंडल, मनोरंजन मंडल, नवीन मंडल, सुमित्रा देवी, भागो देवी, माधुरी देवी, सावित्री देवी, गीता देवी, अनीता देवी, अशोक मंडल, गंगा देवी, भवानी देवी, कुंती देवी, आंचल देवी, रत्ना देवी, पुतुल देवी, काजल देवी, रीना देवी, जलपान देवी, भवानी देवी, उर्मिला देवी, समर मंडल, भागीरथी देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि विगत 70 वर्षों से हमलोग हरखा बंगाली टोला गांव में निवास करते आ रहे हैं. हम सभी किसान जाति से आने वाले लोग हैं. हसनगंज अंचलाधिकारी हमलोगों का किसान जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं कर हैं. जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से हमलोग सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हैं. खासकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. राशन कार्ड, छात्रवृत्ति सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ हमलोगों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 2023 में बिहार सरकार ने जातीय गणना कराया. जिसमें कि हम सभी का जाति निर्धारित करते हुए सूची बतायी गयी. जिसको लेकर हमलोगों ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर में आवेदन कर अंचल अधिकारी से संपर्क किया. जिसको लेकर अंचलाधिकारी हसनगंज ने जो भी कागजात सत्यापन के लिए मांगा वह सभी कागजात उपलब्ध कराया गया. बावजूद हमलोगों का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया. बताया हमलोग वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान हो गए हैं. सिर्फ आश्वासन मिलता है लेकिन काम नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है