13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन व हथिया दियारा जाने वाली ग्रामीण सड़क समतल कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कहा, दोनों सड़क उपर नीचे रहने के कारण अक्सर होती है दुर्घटनाएं

कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र के हाजी कलीमुद्दीन उर्फ लेलहा चौक में रविवार की दोपहर एनएच 131ए फोरलेन सड़क से हथिया दियारा गांव को जाने वाली ग्रामीण सड़क की समतल कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फोरलेन सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया गया है. जो काफी ऊंचा है. जबकि फोरलेन सड़क नीचे रहने के कारण वहां गड्ढा सा बन गया है. जिसको लेकर हथिया दियारा गांव जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. आवाजाही दौरान अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. दोपहिया सहित चारपहिया वाहन पलट जाता है. जिसमें कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं. शेरशाह वादी विकास मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सद्दाम व समाजसेवी हजरत, अबू तालिब, इकरामुल, शान मोहम्मद, दिघरी पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल, शकूर, सेराजुल, इफ्तेखार, अब्दुल मुतालिब सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 131ए फोरलेन सड़क निर्माण दौरान डीबीएल कंपनी के मनमानी से लोग यहां काफी परेशान हैं. आवाजाही दौरान अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. फोरलेन सड़क से हथिया दियारा ग्रामीण सड़क ऊंची रहने के कारण दोनों सड़क में बने डिस्टेंस के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इसकी सूचना कई बार एनएचएआइ कर्मचारी को दी गयी है. बावजूद इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें