जर्जर सड़क की मरम्मति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विभाग के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
हसनगंज. प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के हसनगंज-सपनी मुख्य सड़क से बेतौना गांव को जानेवाली ग्रामीण पक्की सड़क जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो जाने से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया लगभग पांच साल पूर्व सड़क का पक्कीकरण कार्य किया गया था. सड़क पुरी तरह जर्जर व टूट कर बर्बाद हो गयी है. जिससे आवाजाही दौरान दो पहिया सहित चार पहिया वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. खासकर पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है. मौके पर संजय मंडल, रिफ्यू चंद्र मंडल, प्रदीप मंडल, विजेंद्र मंडल, निमाई मंडल, खुशी लाल मंडल, शोभा देवी, कचाली मंडल, बिजली देवी, उमेश मंडल, दुलाल मंडल सहित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य दौरान नियमों को ताख पर रखकर सामग्री का उपयोग किया गया है. जिसको लेकर सड़क बनने के दो साल बाद से ही से ही सड़क टूटने लगी. ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार लाखों करोड़ों खर्च कर सड़क मरम्मति व निर्माण कार्य करा रही है. बावजूद हमारे यहां पांच वर्षों से सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. पर कोई फायदा नहीं हुआ. विभाग से जल्द सड़क मरमतिकरण व पिचिंग कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है