18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

हसनगंज. प्रखंड के कालसर पंचायत स्थित भवानीपुर गांव समीप गड्ढे युक्त कच्ची सड़क की पक्कीकरण कार्य करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण करने की मांग की. मौके पर चंद्र मुर्मू, लक्खी हांसदा, माझिया हांसदा, मांगन बिसरा, रूपा मरांडी, बबलू बास्की, मेरी हेंब्रम, सुनीता हंसदा, तलमी टुड्डू , बिट्टी मुर्मू सहित ग्रामीणों ने बताया कि कालसर पंचायत के भवानीपुर गांव समीप कच्ची ग्रामीण सड़क में बरसात का पानी जमा होने से पुरी सड़क पर ठेहूना भर कीचड़ हो गया है. सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है. जिसको लेकर चारपहिया व दोपहिया वाहनों का आवागमन बाधित है. पांव पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने कहा बरसात के समय आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. किसी तरह गिरते पछड़ते आवाजाही करना पड़ता है. बताया यह सड़क भवानीपुर गांव से इस्लामपुर ढेरुआ कालसर मुख्य सड़क को जोड़ती है. बताया इस गांव में हमलोग आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं. वर्षों से सड़क की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. जबकि आसपास पक्की सड़कों का जाल बिछ रहा है, लेकिन विभागीय लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण यह ग्रामीण कच्ची सड़क का पक्कीकरण कार्य नहीं कराया जा रहा है. जिसके चलते आज पुरी सड़क गड्ढे व कीचड़ में तब्दील हो गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर सड़क का जल्द पक्कीकरण कार्य नहीं हुआ तो आने वाले किसी भी चुनाव में हमलोग वोट नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें