बरसात से पहले सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बरसात के मौसम में ग्रामीणों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:15 PM

हसनगंज. प्रखंड के बलुआ पंचायत के नयाटोला भीतिचार गांव में वर्षों बाद शुरु हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बरसात से पहले सड़क निर्माण पूर्ण करने की मांग की है. विगत कई वर्षों बाद हमारे गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरु हुआ है. जिसको लेकर हमने अपनी बहुमूल्य मक्का फसल का नुकसान सह कर मिट्टी खुदाई करने दिया. ताकि बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाये. लेकिन यहां ठेकेदार की मनमानी के चलते काम में काफी सुस्ती चल रहा है. पूरे सड़क में किनारे से मिट्टी खुदाई कर सड़क को बिल्कुल नहर जैसा बना दिया गया है. कार्य में कोई तेजी नहीं है. अगर जोरदार बारिश हो गयी तो आवागमन में काफी मुश्किल हो जायेगा. पिंटू शर्मा, कुंदन मंडल, पंचानंद मंडल, विनोद परिहार, राजू, छोटू, श्रीलाल हेंब्रम, सुरेश मंडल, फोतिया देवी, संगीता देवी, सीमा देवी, अमृता देवी, नीलम देवी, जानकी देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग को लेकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. एक तरफ सड़क बनने की खुशी है तो दूसरी तरफ निर्माण कार्य में बरती जा रही सुस्ती पन से दुखी हैं. सड़क के दोनों छोर मिट्टी ढेर कर दी गई है. अगर बारिश हुई तो सड़क में पूर्व की भांति ठेहूना भर पानी व कीचड़ भर जायेगा. जिससे पांव पैदल चलना भी मुश्किल हो जायेगा. लोगों ने कहा हम ग्रामीणों का मुख्य पैसा खेती-बड़ी है. खेती-बाड़ी को लेकर ट्रैक्टर आदि वाहनों से अपनी फसल घर तक लाते हैं. अगर सड़क की यही हालत रही तो काफी मुश्किल हो जायेगी. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य पुर्ण करने की मांग को लेकर आक्रोश जताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीणों आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version