Loading election data...

पुल समीप टूटी सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्श

विभाग के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने की नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:07 PM

हसनगंज. प्रखंड के भावाडा़ पंचायत स्थित पोखरिया संथाली गांव में पुल से सड़क टुटकर धंस जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. परेशान ग्रामीणों ने रविवार को सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार महतो, ब्रह्मदेव महतो, सुभाष महतो, सिकंदर महतो, विक्रम महतो, रानी देवी, शीला देवी, फेचो देवी, प्रीतम कुमार, सुग्रीव कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पोखरिया संथाली गांव के समीप पुल से सड़क टूटकर धंस गयी है. जिसमें दोपहिया सहित चारपहिया वाहनों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर लोग यहां घटना दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. खासकर रात के अंधेरे में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरिया संथाली जाने का आसान एक मात्र यही सड़क है. जो टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया है. मेहदें, भावाडा़, खोड़वा आदि गांवों के लोग इसी मार्ग से स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं. खासकर एम्बुलेंस आने जाने में काफी परेशानी होती है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जल्द सड़क मरमतिकरण की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा सही सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है. सड़क इस तरह टुट जाना सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार महतो ने बताया कि आज यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. सड़क की दुर्दशा से साफ पता चल रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों ने एक स्वर में नारेबाजी करते हुए जल्द सड़क मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version