महानंदा बांध से सटे पुल निर्माण कार्य करने से ग्रामीणों ने जताया विरोध
ग्रामीणों की सूचना पर विधायक पहुंचे, कार्यस्थल का लिया जाजया
अमदाबाद. प्रखंड के पहाड़पुर चौक के समीप महानंदा बांध से सटे पुल निर्माण कार्य करने से ग्रामीणों ने मना कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरपुर चन्नी पहाड़पुर से भाया मायामारी होते हुए गोबरा घाट तक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी सड़क में चिन्हित स्थानों पर पुल का निर्माण कार्य होना है. पहाड़पुर चौक के समीप महानंदा बांध से सटे पुल का निर्माण होना है. मंगलवार को विभागीय सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के मौजूदगी में कार्य प्रारंभ करने के लिए स्थल पर संवेदक पहुंचा था. मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर पुल निर्माण कार्य शुरू करने से साफ मना कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को दी. सूचना पर विधायक पहाड़पुर महानंदा बांध पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कहा कि इस स्थान पर पुल का निर्माण होने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर व सरकारी मदरसा में बाढ़ के समय पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो जायेगा. बाढ़ के समय में इस होकर पानी का बहाव तेज हो जायेगा. इस स्थान पर पुल निर्माण होने से यहां के सैकड़ों किसानों का हजारों एकड़ जमीन में लगे फसल प्रत्येक साल बर्बाद होने लगेगा. साथ ही ग्रामीणों ने उक्त सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने की बात कही गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए मनिहारी विधायक ने बताया कि इस स्थान पर पुल निर्माण होने से लोगों को नुकसान होने की संभावना है. इसे लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. पुल का निर्माण कार्य इस स्थान पर नहीं करने की मांग की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि नीरपुर पहाड़पुर से भाया मायामारी होते हुए गोबरा घाट तक में सड़क निर्माण कार्य में अनियमित बरतने की बात ग्रामीणों द्वारा कही गई है. उसे लेकर भी विभागीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के मुखिया तारीक अनवर, समाजसेवी अशफाक आलम, सरपंच सजीम, कांग्रेसी नेता निरंजन यादव, पूर्व मुखिया राजीक हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है