जर्जर सड़क रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में हो रही है परेशानी

दो किलोमीटर सड़क पुरी तरह है जर्जर

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:01 PM

कोढ़ा. प्रखंड के कोलासी चौक से हरदा बाजार जाने वाली सड़क मार्ग जो कुम्हरा चौक से महेशवा चौक के बीच लगभग दो किलोमीटर सड़क पुरी तरह जर्जर हालत में है. सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इसराइल, वार्ड सदस्य साकील, महबूब व अन्य ने बताया की कुम्हरा चौक से महेशवा चौक के बीच हरदा बजार को जोड़ने वाली सड़क मार्ग लगभग दो किलोमीटर तक विगत दो वर्षों से पूरी तरह जर्जर हालत में है. सड़क की स्थिति यह हो गयी है कि आवागमन कर रहे छोटे बड़े वाहन के साथ पैदल यात्रा करना अपने जान जोखिम में डालकर करते हैं. सड़क की हालत यह है कि रोड पर बड़े बड़े गड्डे खाइनुमा का रूप लेकर बड़े बड़े रोड़े निकल गया है. जो हर वक्त एक बड़ा हादसा होने का निमंत्रण दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम के पूर्व तक अगर इस रोड की मरम्मति का कार्य नहीं हो पाता है तो इस सड़क से चलना दुश्वार हो जायेगा. यह रोड कोढ़ा प्रखंड के दिघरी, महेशवा, चंदवा खुदना, बहरखाल, कुम्हरा के ग्रामीणों के लिए अहम है. चूंकि इसी सड़क मार्ग से ग्रामीण स्वास्थ सेवा का लाभ के लिए क्षेत्र में सीमावर्ती जिला बहुत ही कम समय में पूर्णिया पहुंचने का सुगम मार्ग है. साथ ही कटिहार से कोलासी चौक, हरदा बजार होते हुए सभी छोटे बड़े वाहनों के लिए पुर्णिया पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण बताया जाता है. इस सड़क की मरम्मति को लेकर महेशवा, खुदना, बहरहाल, चंदवा, सोनापुर, रपशपुर, खुदना के ग्रामीणों ने जल्द ही मरम्मति कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version