मधाइपुर में कच्ची सड़क रहने से ग्रामीणों को आवगामन में हो रही परेशानी

विद्यानंदपुर गरीब नवाज मदरसा से प्राथमिक विद्यालय बनिया टोली होते हुए बांध ढाला से कदमगाछी प्रधानमंत्री सड़क तक कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:45 PM

बलिया बेलौन. मधाइपुर पंचायत के विद्यानंदपुर गरीब नवाज मदरसा से प्राथमिक विद्यालय बनिया टोली होते हुए बांध ढाला से कदमगाछी प्रधानमंत्री सड़क तक कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है. बारिश के मौसम में यह रास्ता बंद हो जाता है. इस सड़क में किसी योजना से काम नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा की कोई प्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे है. स्थानीय मुखिया असरार अहमद ने बताया की सड़क की लंबाई अधिक होने से पंचायत के विकास फंड से कार्य कराना संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़क निर्माण के लिए विधायक डॉ शकील अहमद खां को आवेदन दिये जाने के बाद भी आज तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि यह सडक बारसोई और कदवा प्रखंड के गांव को जोड़ती है. सड़क के बन जाने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा की विगत आठ वर्षों से विधायक केवल आश्वासन दे रहे है. सड़क का पक्कीकरण नहीं होने से बरसात के दिनों में यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है. लोगों को 20 किमी अधिक दुरी तय कर अनुमंडल मुख्यालय, बारसोई रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. दो गांवों के लोगों का कब्रिस्तान जाने का एकमात्र यही सड़क है. इसके बावजूद सड़क नहीं बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version