बारसोई में ग्रामीणों ने ड्रग्स बेचनेवालों के विरुद्ध चलाया अभियान

तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए प्रशासन के आला अधिकारियों को दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:40 PM

बारसोई. ड्रग्स की लत धीरे-धीरे बारसोई को अपने आगोश में ले रही है. इसके शिकार ज्यादातर यहां के युवा हो रहे है. बारसोई का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है. ऐसे में कोई उपाय न देखकर यहां के नागरिक प्रशासन की शरण में गय हैं. बारसोई को ड्रग्स से मुक्ति दिलाने के लिए तीन लोगों को आरोपित बताते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है. बारसोई थानाध्यक्ष सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को आवेदन देने वालों में मेघनाथ मंडल, फिरोज आलम, मामून रशीद, विजय कुमार साह, राजू, राजेंद्र चौहान, गुलाब चंद्र साह आदि शामिल हैं. इन्होंने कहा कि इतने दिनों से सभी नागरिक मौखिक रूप से ही शिकायत करते आ रहे थे. पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर अब हम सब खुलकर सामने आए हैं. प्रशासन का सहयोग करते हुए ड्रग्स बेचने वाले तीन लोगों का नाम भी बता दिया है. यह तीनों आरोपित बारसोई नगर पंचायत के रघुनाथपुर वार्ड संख्या तीन के निवासी हैं. इन तीनों लोगों पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने लिखा है कि यह लोग पिछले तीन वर्षों से ड्रग्स बेचने का काम कर रहे हैं. यह काम यह लोग रोजाना सुबह से लेकर मध्यरात्रि के एक-दो बजे तक करते हैं. इस दौरान उस क्षेत्र में ज्ञात एवं अज्ञात लोगों का आना-जाना लगा रहता है. नगर वासियों द्वारा मना करने पर आरोपियों द्वारा बहुत दूर का पहुंच बताते हुए झूठा मुकदमा में फंसा कर बर्बाद कर देने की धमकी भी दी जाती है. ऐसे में वहां के नागरिक अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं. प्रशासन से इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. नगर वासियों का कहना है कि ड्रग्स के कारण क्षेत्र में अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही है. इस पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगाई गई तो स्थिति विकराल रूप ले लेगी. मामले में बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन तीनों आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ने को लेकर लगी हुई है. उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ाने में मदद करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version