प्रखंड कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने किया विरोध
बाढ़ से पीड़ित सैकड़ों ग्रामीणों को नहीं मिली जीआर राशि का लाभ
आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में महानंदा नदी के बाढ़ से काफी नुकसान उठाना पड़ा था. जिसको लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि तत्काल सहायता पहुंचाने की बात कही गयी है. प्रखंड क्षेत्र के बैरिया, इमामनगर व कन्हरिया सहित कई अन्य गांव बाढ़ के पानी में चारों तरफ से घिरा हुआ था. सभी बाढ़ से पीड़ित लोगों में काफी नाराजगी है. जिसको लेकर सोमवार को बाढ़ पीड़ितों ने आजमनगर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जीआर राशि की मांग करते हुए अंचल प्रशासन के विरोध में नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से स्थल निरीक्षण कराते हुए सभी बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि मुहैया करने की मांग की है. आलमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इजहार आलम ने कहा प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर पंचायत अन्तर्गत कन्हरिया गांव में बाढ़ का पानी से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार की लापरवाही के कारण बाढ़ से प्रभावित दर्जनों लोगों को जीआर नहीं मिला है. जिसको फिर से जांच कर जीआर राशि दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंचल प्रशासन लापरवाही के कारण आलमपुर पंचायत के कन्हरिया गांव में बाढ़ से प्रभावित दर्जनों लोगों को नजर अंदाज करते हुए सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि नहीं दी गयी. जिसके कारण ग्रामीणों ने नाराज जाहिर करते हुए जिला प्रशासन व आंचल प्रशासन से जीआर राशि देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है