बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क किया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:13 PM

कोढ़ा. बिजली की लचर वयवस्था को लेकर गुरुवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के हरीशपुर के ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए सिमरिया बिनोदपुर मुख्य सड़क मार्ग को कई घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तो किसी तरह समय कट जाता है. उमस भरी गर्मी में रात्रि में बिजली बिल्कुल नदारद रहती है. जिससे बड़े, बुजुर्ग सहित बच्चों को भी काफी परेशानियां होती है. खासकर बिजली की अनियमित के कारण छात्र-छात्राओं को पठान-पाठन करने में परेशानी तो होती ही है और ग्रहणियों को भी खाना बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गर्मी रहने के कारण किसी को भी नींद नहीं आती है. साथ ही साथ अगर कभी बिजली आ भी गई तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली बिल ससमय जमा करने के बावजूद बिजली हमलोगों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होती है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जहां एक तरफ 20 से 22 घंटे बिजली देने की बात करती है. अभी हम लोगों को वर्तमान में 4 से 5 घंटे भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती है. गांव वालों को बिजली कोढ़ा पावर हाउस से हरदा फीडर एवं कोलासी फीडर के जरिए प्राप्त होती है. बिजली नहीं रहने के कारण किसानों को भी खेतों में पटवन करने में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है. बिजली नहीं रहने के कारण हमलोग महंगे डीजल खरीद कर पंप सेट का सहारा लेकर सिंचाई करना पड़ता है. सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग मुर्दाबाद के भी नारे लगाये. आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग की है कि सभी ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराये. अन्यथा हमलोग कटिहार गेड़ाबाड़ी मुख्य सड़क मार्ग को भी जाम कर बिजली विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version