सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
ग्राम पंचायत मधाईपुर व चनदहर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण अलहणडा खाडी सड़क है जर्जर बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधाईपुर व चनदहर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण अलहणडा खाडी सड़क का निर्माण नहीं होने से मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. लोगों ने नारेबाजी करते हुए नारा दिया की रोड नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री सड़क से लेकर अलहणडा खाड़ी होते हुए बलिया बेलौन जाने वाली करीब दो से तीन किमी दूर सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. एक कलभर्ट भी टूटा हुआ है. इससे हमेशा दुर्घटना की अशंका बनी रहती है. पूर्व में जनप्रतिनिधि व समाजसेवी, ग्रामीणों ने भूख हड़ताल भी किया था. लेकिन अब तक कुछ कार्रवाई नहीं होने से लोग आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया. सांसद, विधायक, एमएलसी ने आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा. लेकिन अभी तक कुछ नहीं बचा. मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागीब शजर ने बताया कि कई बरसों से यह सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है. सांसद, विधायक व एमएलसी अविलंब इस सड़क का निर्माण कार्य कराने की मांग की. नहीं तो जन आंदोलन करने को विवश होंगे. सांसद तारिक अनवर को भी ज्ञापन देकर सड़क का निर्माण कार्य करने की मांग की थी. आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ. डॉ एमआर हक ने बताया कि यहां के ग्रामीणों का नारा है कि रोड नहीं तो वोट नहीं. आने वाला विधानसभा चुनाव में इस का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह सड़क सिर्फ दो से तीन किलोमीटर ही बनना है. नहीं बना तो ग्रामीणों विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. समाज सेवी नूर आलम, इफ्तखार आलम ने कहा की विकास के नाम पर वोट लेकर चले जाते हैं. लेकिन विकास का काम नहीं करते हैं. इस अवसर पर इफ्तखार आलम, नूर आलम, नदीम, दिलीप कुमार दास, संदानंद राय, राजेश कुमार दास, परिमल दास, आविद, हैदर अली, गुड्डू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है