बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पंचायत के मरिया सिंहपुर गांव में बिदेपुर पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य में देरी को लेकर संवेदक व बिजली कंपनी के खिलाफ बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया. जन सुराज के डॉ एमआर हक़ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि कदवा दो के बलिया बेलौन क्षेत्र के 12 पंचायत का बिजली समस्या का स्थाई समाधान तब तक नहीं हो सकता है. जब तक बिदेपुर पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होगा. इस पावर सब स्टेशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा अगस्त 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था. लेकिन लगभग तीन साल बीतने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. इसलिए संवेदक के खिलाफ और बिजली कंपनी के खिलाफ हर पंचायत में आंदोलन शुरू हो गया है. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार से मांग है कि बिजली कंपनी को निर्देशित किया जाय के तीन माह के अंदर बिदेपुर पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति कदवा दो के सभी पंचायत को होना सुनिश्चित हो. साथ ही साथ कदवा प्रखंड के सभी पंचायत में जहां पर क्षमता से अधिक ट्रांसफार्मर में लोड है. वैसे सभी ट्रांसफार्मर को अति शीघ्र बदला जाय. जर्जर अवस्था में पड़े बिजली तार खंभा को बदला जाय. सिंचाई के लिए अलग से खेतों में ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. एग्रीकल्चर बिजली मीटर कनेक्शन आसानी से किसान को मिले. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो. कदवा प्रखंड में जब तक बिजली व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होगी. तब तक विरोध प्रदर्शनकारी जारी रहेगा. इस अवसर पर बाबुल अंसारी, आनंद कुमार, मांगन पासवान, इम्तियाज अहमद, सबुल अंसारी, हैदर अली, दिलबर आलम, अशफाक, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है