सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को देख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को देख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:46 PM

आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चल रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के मर्वतपुर से कुसौल मुख्य सड़क के बरमाइन गांव के निकट किए जा रहे करीब 14 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है. अनियमितता को देख स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही विरोध जता रहे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में जांच की मांग करते हुए कहा है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों को हासिये पर रख कर कार्य किया जा रहा है. अर्ध निर्मित सड़क को तोड़ कर फिर से बनाने की मांग करते हुए ग्रामीणों में तबारक हुसैन, एजाज, मंजर, शाहिद, फैयाज, सनवर, जानेसार, हालिम आलम, नवाज रेजा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद सड़क पर पानी नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते सड़क कई जगह फट गई है. वरीय अधिकारियों का ध्यान इन इलाकों में नहीं जाती है. यही कारण है कि संवेदक एवं जेई इसका लाभ उठाते नजर आते हैं. ग्रामीणों में तबारक हुसैन ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क में पानी तक नहीं दिया जा रहा है. संवेदक द्वारा 3.50 एमक्यूव में 19 बोरी सीमेंट डाला जा रहा है. पहले 12 बोरी डाला जा रहा था. वीडियो बनाते देख लोगों द्वारा 19 बोरी सीमेंट डाला गया फिर भी एक बोरी सिमेंट चोरी की गयी. उक्त मामले में विभागीय कनीय अभियंता मनीष कुमार से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि 3.50 एमक्यूव में 24 बोरी सिमेंट डालना है. यदि निर्माण कार्य में किसी भी तरह से अनियमितता की गई है. 24 दिन बाद वरीय अधिकारी एवं क्वालिटी में जांच कराया जायेगा. अगर जांच में त्रुटि पाया गया तो अधिकारीयों के निर्देश अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version