हसनगंज. प्रखंड के बलुआ पंचायत के मुखिया पर लगे हत्या के आरोप में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हसनगंज थाना पहुंचकर मुखिया कंदलाल मुर्मू निर्दोष है. ग्रामीणों ने मुखिया का समर्थन करते हुए मुखिया निर्दोष है एक लिखित आवेदन थाना में दिया है. आवेदन में साथ तौर पर कहा गया है कि पंचायत राज बलुआ के मुखिया के विरुद्ध राजनीतिक साजिस के तहत हत्या के मामले में गलत तरीके से फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जब हम ग्रामीणों को मालूम हुआ कि मुखिया कंद लाल मुर्मू के विरुद्ध हसनगंज थाना में एक मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसका कांड संख्या 75/24 है. जिसमें मुखिया पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज हुआ है जो सही नहीं है. जिसमें की राजनीतिक साजिश के तहत मुखिया को फंसाया जा रहा है. जबकि मुखिया पंचायत में लगातार दो बार से जीतकर पंचायत का सेवा कर रहा है. जबकि मृतक के भाई द्वारा साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. जबकि मृत्यु के दिन मृतक के बड़े भाई अहमद आलम एवं साहेब आलम के बीच शाम 7:00 बजे मृतक फूल बाबू को मारपीट कर रहा था. मृतक के परिजनों के द्वारा ही घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. यह जांच की विषय है. मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, अंजू देवी, कलावती देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि बलुआ पंचायत के मुखिया कन्दलाल मुर्मू को बेबुनियाद फंसाया गया है. इस मामले पर सघन जांच होनी चाहिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे हैं. जिसको लेकर एक आवेदन भी सौंपा गया है. उक्त मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांचों उपरांत ही सभी मामले स्पष्ट हो पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है