ग्रामीणों ने बहियार की पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को रोका
मिट्टी से पटा गिट्टी देख भड़क गये ग्रमीण
बरारी. ग्राम पंचायतराज शिशिया विवादों से घिरा पंचायत रहा है. जब भी कोई योजना शुरू होती है विवाद होना तय माना जाता है. शनिवार को जब पंचायत के पारा गांव वार्ड 14 के बहियार जाने वाली सड़क जिसमें कुछ सप्ताह पूर्व ईंट सोलिग कार्य किया गया हैं. ईंट सोलिंग किनारा छोड़ दिया है. उसी सड़क में मुस्तफा के खेत से अकबर के खेत तक सड़क में पीसीसी ढलाई कार्य शनिवार को शुरू तो ग्रामीण एव वार्ड सदस्य ने मिट्टी से पटा गिट्टी देख भड़क गये. ग्रामीणों ने काम को बंद करा दिया. ग्रामीण मुजाहिद, इकबाल, कमाल अहमद, जमाल, जमील एवं वार्ड सदस्य आशिफ इकबाल आदि ने बताया कि जिस बहियार की सड़क को मुखिया पति बारीक एवं संवेदक सह पंचायत सचिव संजय कुमार बनाने चाहते हैं. उसमें नये सोलिंग का किनारा सड़क अभी से टूट रहा है. उसपर पीसीसी सड़क बनाना चाहते हैं. वह भी मिट्टी से पटा गिट्टी बालू से ना जेई है ना संवेदक मनमाना कर योजना का काम जैसे-तैसे कर फुर होना चाहते जो हरगिज नहीं होने देंगे. ग्रामीण का कहना हैं कि पारा गांव में खुर्शीद के घर से सिराजुल के घर तक सड़क बनाना जरूरी हैं. लोग को परेशानी होती है. उसे योजना में नहीं लेकर मनमाना रवैया दिखा बहियार में सड़क बना रहे जो गलत है. इस कार्य में सभी अधिकारी सहयोग करते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. जनता के साथ धोखा है. ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि सिर्फ पीसी के लिए सरकारी कर्मी ऐसा करते हैं. जिसके कारण योजना की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगना वाजिब है. एक एक योजना की जांच हो तभी सही गलत का पता चलेगा. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि प्रशासन की मदद से बनेगी सड़क.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है