फुटबॉल के लिए मैदान छोटा होने का लगाया जा रहा आरोप कदवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हला में मनरेगा से चल रहे खेल मैदान निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी. धपरसिया पंचायत के नरगद्दा गांव में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हला के भूमि पर खेल मैदान निर्माण कार्य सुनिश्चित हुआ है. जिसका कार्य मनरेगा योजना के तहत लाखों की लागत से शुरू हुआ है लेकिन अब खेल मैदान बनने में बाधा उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने खेल मैदान के कार्य पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने खेल परिसर के कार्य को यह कहकर रोक लगायी है कि उक्त मैदान में हमलोग फुटबॉल खेला करते हैं. अगर खेल परिसर के तहत बास्केटबॉल का कोट बनाया जायेगा तो फुटबॉल खेल के लिए मैदान छोटा पड़ जायेगा और हमलोगों को फुटबॉल खेल का टूर्नामेंट कराने में एवं फुटबॉल खेलने में समस्या उत्पन्न होगी. जिसको लेकर ग्रामीणों ने कार्य पर रोक लगाया है. मामले को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार मनीष, कनीय अभियंता संजय कुमार, अनुज कुमार, बीएफटी नवीन कुमार मेहता कार्य स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने किसी की भी नहीं सुनी. इस बावत पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार मनीष ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कदवा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में सरकारी भूमि पर खेल परिसर निर्माण कार्य होना है. जिसका कार्य प्रगति पर है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हला की मैदान में खेल परिसर योजना के तहत बास्केटबॉल के कोट का ढलाई होना था. जिस पर ग्रामीणों ने रोक लगा दिया है. जबकि कार्य को लेकर विद्यालय से एनओसी लिया गया है. बावजूद इसके ग्रामीण सरकारी कार्य पर बाधा उत्पन्न कर रहे है. फिलहाल कार्य को बंद कर दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट जिला सुपुर्द कर दिया जायेगा. उसके बाद जिला से जो आदेश आयेगा उसके अनुसार कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है