फरही गांव में जर्जर बिजली तार मरम्मति को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन
आक्रोशित लोगों ने विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
हसनगंज. प्रखंड के ढेरुआ पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक फरही गांव में जर्जर विद्युत की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी किया. जर्जर तार से भारी खतरा व आए दिन बिजली फोल्ड की समस्या आम हो गई है. जिसको लेकर विभाग को ऑनलाइन सूचना दी गई है. इसके बाद भी विभाग की अनदेखी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जर्जर तार की मरम्मत कराने को लेकर विभाग के विरोध में बुधवार को सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया. संजय मंडल, रिफो मंडल, निमायी मंडल, सोसीलाल मंडल, लख्खी मरैया, कल्पना देवी, मन्नू मिस्त्री, नन्दन रॉय, प्रकाश रॉय, मनोज मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव मुख्य सड़क किनारे है. करीब दो वर्षों से तार जर्जर अवस्था में है. उक्त बिजली तार में कई जगह पर फोल्ड की समस्या है. तेज धूप और बरसात होने पर बिजली फोल्ड होकर लाइन कट जाती है. जिसके कारण बिजली एक से दो दिन तक सप्लाई होना बंद हो जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार इसकी जानकारी विभाग को ऑनलाइन शिकायत और मौखिक किया गया है. लेकिन इसकी मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रहा है. बिजली फोल्ड होने पर हर बार निजी मिस्त्री को बुलाना पड़ता है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि यदि अविलंब जर्जर तार नहीं बदला गया तो सड़क जाम करने पर विवश होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है