पंचायती के बीच दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल
आधा दर्जन लोग घायल
प्रतिनिधि, कटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र के शाह नगर पंचायत में पंचायती के दौरान शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें एक पक्ष से आठ लोग व दूसरे से भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाफिकुल का ट्रैक्टर खाली खेत से घर की ओर जा रहा था. जिसका महबूब आलम ने विरोध किया व दोनों पक्षों में विवाद भी हुई. किसी प्रकार मामला शांत हुआ, लेकिन यह घटना पंचायत में चली गयी. साहेब नगर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि नजमुल मुखिया ने दोनों पक्ष के लोगों को पंचायती के लिए बुलाया. दोनों पक्ष अपनी अपनी बात रखने लगे. इसी बीच दोनों पक्ष में बहस शुरू हुई और यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. सदर अस्पताल इलाज करने पहुंचे घायल में सफीकुल मुजाहरुल मास्टर, मैनुल हक, नुरुल हक गुलजार, अनवर, शहाबुद्दीन मनीरूल ने बताया कि खाली खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर विवाद हुई थी. इस बात को लेकर पंचायती बुलाया गया था, लेकिन आरोपित पक्ष की ओर से महबूब आलम, आजाद अली, मुर्शीद, निजाम, फिरोज, तारीक एक योजना के तहत दो दर्जन से भी अधिक बाहरी लोगों को लाठी डंडे सहित अन्य हथियार के साथ पंचायती में बुला रखा था. पंचायती के दौरान ज्योंहि बहस शुरू हुई. आरोपित पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ लाठी डंडा से प्रहार कर आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को घायल कर दिया गया. घायल पक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में मनसाही थाना में आरोपित पक्ष के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया है. ———— वार्ड सदस्य की पत्नी की उपचार के दौरान हुई मौत प्रतिनिधि, बरारी गीता नारायण हॉस्पिटल बरारी में प्रसव कराने गयी महिला की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि पूर्वी बारीनगर पंचायत अंतर्गत सीज टोला वार्ड -14 के वार्ड सदस्य मुशर्रफ हुसैन की पत्नी मरजीना खातुन ईद के दिन प्रसव के दौरान गीता नारायण हॉस्पिटल में उपचार करते स्थिति बिगड़ने से लोग आक्रोशित हो गये. मरीज को आनन-फानन में परिजनों द्वारा कटिहार ले जाया गया. जहां चिकित्सकों की कोशिश के बावजूद महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी. परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. शुक्रवार को पूरे गांववासी ने मरजीना को मिट्टी दे सुपुर्दे खाक किया.