11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, पांच लोग घायल

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में कराया गया भर्ती

कदवा. मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के जाजा पंचायत अंतर्गत कुजीबना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों को परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में कुजीबना निवासी खोखन राय की 22 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी, 20 वर्षीय पुत्री प्रेमलता कुमारी व 16 वर्षीय पुत्र आंबेडकर कुमार व दूसरे पक्ष से घायल 50 वर्षीय जिन्नति खातून व मुखिया पति 30 वर्षीय शाकिर रेजा शामिल है. घायल प्रेमलता कुमारी ने बताया कि वे अपने बहन व भाई के साथ खेत पर बैठी हुई थी कि अचानक जाजा पंचायत के मुखिया पति शाकिर रेजा 15-20 अज्ञात लोगों के साथ खेत पर आया और गाली-गलोज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो आरोपित पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे का प्रहार कर उन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बीच आरोपित पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गयी. घटना की सूचना पर कदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ विजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रथम पक्ष के 22 वर्षीय सपना कुमारी व दूसरे पक्ष की 50 वर्षीय जिन्नति खातून को गंभीर रूप से घायल बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. घटना को लेकर मुखिया पति शाकिर रेजा ने बताया कि विपक्षी का लाल कार्ड का जमीन उनके पास लीज पर है. उसी जमीन पर वे लोग जबरन पटवन कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर वे अपने बटाईदार के साथ खेत पर पहुंचा तो देखा कि वहां पटवन हो रहा है. पटवन करने से मना करने पर खोखन राय के पुत्र ने कुदाल चलाकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया. जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गया. तथा उन्होंने कहा कि गोलीबारी की बात बेबुनियाद है. बहरहाल जो भी हो समाचार प्रेषण तक कोई आवेदन नही पड़ने पर करवाई नही की गयी है. इस संदर्भ में जब कदवा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि अभी तक आवेदन नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें