एप से 90 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का होगा सत्यापन

एप से 90 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का होगा सत्यापन

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:28 PM

– निर्वाचन विभाग ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र कटिहार अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 90 वर्ष अधिक उम्र वाले मतदाताओं का सत्यापन एप के माध्यम से किया जायेगा. निर्वाचन विभाग के अवर सचिव प्रमोद कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीएम को लिखे पत्र अवर सचिव ने कहा है कि अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बिहार राज्य की निर्वाचक सूची में 90 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के निर्वाचकों की कुल संख्या 324386 है. निर्वाचक सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे निर्वाचकों का विशेष रूप से सत्यापन बीएलओ से कराया जाना अपेक्षित है. सत्यापन कार्य के निमित्त एक एप विकसित किया है. पत्र में एप का लिंक दिया है.डाउनलोड किया जाना है. वेब पोर्टल से लॉगिन करते हुए सत्यापन से संबंधित कार्यों की जिला स्तर से समीक्षा किया जा सकता है. डीएम को दिये दिशानिर्देश के साथ जिलावार 90 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या का विवरण भी सलंग्न है. सलंग्न सूची के अनुसार कटिहार जिले में 90 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 6721 है. डीएम को लिखे पत्र में अवर सचिव ने कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत निर्वाचक सूची में 90 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के निर्वाचकों का विशेष रूप से सत्यापन बीएलओ द्वारा एप के माध्यम से दिनांक 25-02-2025 तक निश्चित रूप से कराने की दिशा में पहल की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version