18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवां व अंतिम चरण में बारसोई व बलरामपुर प्रखंड के 26 पैक्स के लिए आज होगा मतदान

जिले में मंगलवार को पांचवें व अंतिम चरण में बारसोई व बलरामपुर प्रखंड के 26 पैक्स के लिए चुनाव कराया जायेगा.

कटिहार. जिले में मंगलवार को पांचवें व अंतिम चरण में बारसोई व बलरामपुर प्रखंड के 26 पैक्स के लिए चुनाव कराया जायेगा. मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. पांचवां चरण के तहत बारसोई के 19 व बलरामपुर के सात पैक्स के लिए मतदान होगा. इसके लिए बारसोई प्रखंड में 46 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिस 26697 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि बलरामपुर प्रखंड में 19 मतदान केंद्र पर 10331 मतदाता वोट डालेंगे. उल्लेखनीय है कि जिले में पांच चरणों में कुल 166 पैक्स का चुनाव कराया जायेगा. अबतक 140 पैक्स का मतदान कराया जा चुका है. इस बीच शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इस जिला नियंत्रण कक्ष में चुनाव से संबंधित कोई भी सूचना दी जा सकती है. मतदान व मतगणना के समय विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष सोमवार से 24 घंटे काम कर रहा है. इसके लिए पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में 06452- 242400, 239025 व 249026 दूरभाष संख्या काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है. पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए सूचना का प्रकाशन तीन नवंबर को ही कर दिया गया था. इस चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इस चरण में बारसोई प्रखंड के 19 व बलरामपुर प्रखंड के सात पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी अथवा चार दिसंबर को मतगणना कराया जायेगा. इस चरण में बारसोई प्रखंड के जिन पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा. उनमें एकशल्ला, कदमगाछी, कन्देला पटोल, कमरोल, कर्णपुर, चांदपारा, चापाखोर, नलसर, बसलगाव, बासगांव, बेलवाडांगी, भवानीपुर, महेशपुर, लगुआ दासग्राम, लगुआ, लहगरिया, शिवानन्दपुर, सुधानी व हरनारोई तथा बलरामपुर प्रखंड के कमरा, किरौरा, बिजौल, लुतिपुर, लोहागड़ा, शाहपुर, सिहागांव पैक्स शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें