बलरामपुर में पांच पैक्सों के लिए 19 बूथों पर हुआ मतदान

जिले के बलरामपुर प्रखंड के सात प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के लिए मंगलवार को 19 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:14 PM

कटिहार. जिले के बलरामपुर प्रखंड के सात प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के लिए मंगलवार को 19 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया. सात में से पांच पंचायत यथा कमरा, बिजौल, लोहागड़ा, शाहपुर व सिहागांव में मतदाता कतार में लगकर मतदान किया. लगभग 64.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि लुतिपुर व किरौरा पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. मतदान केंदों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. शुरुआत में मतदान की स्थिति काफी धीमी रही. दिन जैसे-जैसे चढ़ता गया, वोट डालने को लेकर मतदाताओं में उत्साह भी बढ़ता गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार सिंह ने बताया प्रखंड सात पैक्स के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. बीडीओ ने बताया कि कमरा में 64.19, बिजौल में 61.50, लोहागड़ा में 66.93, शाहपुर में 68.02 व सिहागांव में 61.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बारसोई में 62 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बारसोई. पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में मतदान बारसोई में मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. यहां कुल 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने बताया कि बारसोई में 16 पैक्स के लिए कुल 40 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसमें सभी बूथों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इसके साथ ही सभी उम्मीदवार के भाग्य मतदान पेटी में बंद हो गया. ज्ञात हो कि इन मतदान केंद्रों में से कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील एवं कई संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गये थे. जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. उससे पहले मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्र में मतदाता की लंबी-लंबी कतारें लगी रही. बैलेट पेपर होने के चलते कुछ देर मतदाताओं को पंक्ति में खड़ा रहना पड़ा. उसके बावजूद भी शांतिपूर्ण ढंग से लोगों ने अपना अपने मत का प्रयोग किया. बुधवार को मतगणना होगी. संध्या बेला तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. बीडीओ ने कहा कि मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नियत समय पर मतगणना उच्च विद्यालय बारसोई में प्रारंभ हो जायेगी.

कदवा में 19 पंचायतों में हुआ पैक्स चुनाव

कदवा. प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार की देर शाम शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न हो गया. 19 पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए मतगणना कराया गया. इस बार पैक्स अध्यक्ष पदों के लिए मतदाताओं ने अधिकतर पुराने चेहरे पर ही भरोसा किया है. कुछ जगहों पर नए चेहरे ने भी बाजी मारी है. शेष पैक्स के अध्यक्ष पदों पर भोगांव पंचायत से शिवशंकर भगत ने एक बार फिर से बाजी मारी. इस पंचायत में विगत 25 वर्षो से पैक्स अध्यक्ष पद पर बने हुए है. कंटिया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर महेश कुशवाहा, पहलागढ़ पंचायत से मुस्ताक, कुर्सेल पंचायत से बिभूति कुमार, बेनिजलालपुर से जाहिद हुसैन, निस्ता पंचायत से शाहिद हुसैन, शिकारपुर पंचायत से फईम रजा ने पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर बाजी मारी है. परभेली पंचायत से सुनील मंडल, गेठौरा पंचायत से नंदलाल दास, शेखपुरा पंचायत से सत्यप्रिय साहा पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी धर्मेन्द्र सहनी, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, सहकारिता पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह अन्य कर्मियों ने मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version