वार्ड 37 व 35 के पार्षदों ने कराया रीट याचिका दायर
वार्ड 37 व 35 के पार्षदों ने कराया रीट याचिका दायर
कटिहार. नगर निगम कटिहार के दो पार्षदों ने लोकतांत्रिक अधिकार को लेकर पटना उच्च न्यायालय में रीट याचिका दायर की है. वार्ड 37 की पार्षद शोभा देवी व वार्ड 35 के प्रमोद महतो द्वारा दायर रीट याचिका में प्रिंसिपल सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन डेवलपेंट एंड हाउसिंग सहित अन्य को पार्टी बनाया गया है. दायर रीट याचिका के कई मुद्दे हैं. आरोप है कि 13 मार्च को विशेष बैठक के लिए 36 वार्ड पार्षदों ने पत्र दिया था, जिस पर मेयर व डिप्टी मेयर द्वारा एक माह के अंदर संज्ञान लिया जाना था. 24 मई को मीटिंग के लिए नगर नगर प्रशासन द्वारा एक पत्र जारी किया गया. पुन: इसे घटाकर सात जून को एक पत्र जारी किया गया कि 8 जून को बजट को लेकर बैठक होगी. बजट का समय 15 फरवरी से 15 मार्च तक निर्धारित है. बजट को लेकर प्रश्नावली तैयार करने के लिए कम से कम 72 घंटे का समय दिया जाता है, लेकिन चौबीस घंटे के अंदर में बैठक बुलाकर बजट को पास करा लिया गया. इसके अलावा भी कई मुद्दों को लेकर उच्च न्यायालय में रीट याचिका दायर की गयी. जिसका टोकन नम्बर 15037/2024 स्वीकृत कर लिया गया है. जिला विधि प्रशाखा कटिहार के प्रभारी पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने नगर आयुक्त को शोभा देवी बनाम बिहार राज्य एवं अन्य के संबंध में एक पत्र जारी कर अवगत कराया है. इस मामले को लेकर नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है कि केस किसके द्वारा किन मुद्दों को लेकर किया गया है. अगर केस हुआ है तो इसका जवाब तैयार कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है