कटिहार. कटिहार नगर निगम में आठ मई को एक बैठक का फोटो व्हाटसएप पर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगा है. इसको लेकर कई पार्षदों व प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. हालांकि आठ मई को हुई बैठक की वायरल फोटो की पुष्टी प्रभात खबर नहीं करता है. इससे पूर्व वार्ड 37 के प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा समेत अन्य का कहना है कि चुनाव आयोग भारत सरकार के वर्तमान निर्देश के अनुसार लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती तब तक भी संवैधानिक प्रक्रिया से आम जनता द्वारा चुने हुए सदस्य कोई भी सरकारी सभा का हिस्सा नहीं होगा और न ही अपने दिशा निर्देश से लाभ या हानि किसी समूह को या वर्ग को पहुंचायेगा. बावजूद चुनाव आयोग के आदेश को धत्ता बताते हुए आठ मई 2024 की पूर्वाह्न में नगर निगम के सभागार में कर्मचारी संघ की बैठक हुई. जिसमें मेयर, उपमेयर तथा नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारियों की मांग सुनी गयी तथा दिशा निर्देश भी महापौर व उपमहापौर द्वारा नगर आयुक्त को दिया गया. सवाल उठा रहे पार्षद प्रतिनिधियों ने बताया कि मीटिंग हॉल में सीसीटीवी कैमरा को खंगालने से सच्चाई सामने आ सकती है. उनलोगों ने बताया कि इसकी चर्चा स्वयं माननियों द्वारा अपने फेसबुक पर आमजन के लिए प्रेरित किया गया. प्रभात खबर द्वारा इस सच्चाई से अवगत होने के दौरान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने बताया कि आठ मई को कोई बैठक नहीं हुई है. वायरल फोटो पूर्व की है. इधर उपमेयर मंजूर खान का कहना था कि बैठक नहीं हुई है. कर्मचारियों का वेतन से संबंधित मामला लंबित थे. कई दिनों के बाद मेयर निगम आयी थी. इसी दौरान नगर कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान नगर आयुक्त व अन्य निगम पदाधिकारी भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है