आठ सूत्री मांगों के समर्थन में वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन

मंसूर आलम के नेतृत्व में हुआ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:31 PM

आजमनगर. प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित शिव मंदिर के निकट वार्ड सदस्य के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मंसूर आलम के नेतृत्व में बुधवार के दिन आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन उपस्थित रहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंसूर आलम ने आठ सूत्री मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व की भांति फिर से सात निश्चय योजना को बिहार सरकार लागू करें. वार्ड सदस्यों को भत्ता के रूप में 7000 तथा उप मुखिया को 15000 भुगतान किया जाय, वार्ड के भीतर होने वाले निर्माण कार्य में वार्ड सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय, वार्ड सभा को ग्राम सभा की तरह 11वीं सूची शामिल किया जाय, पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों के चयन में वार्ड सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाय आदि मांगों को लागू करने के लिए वार्ड सदस्य तथा उप मुखिया लगातार आंदोलन जारी रखने की बात कही. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिलाध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि बिहार सरकार पंचायती राज व्यवस्था को पंगु बना दिया है. पंचायती राज एक्ट में संशोधन कर पंचायती राज से जुड़े जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीन लिए गए हैं. बिहार सरकार त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को पूर्व की तरह अगर फिर से लागू कर दें तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य में काफी इजाफा हो जायेगा. साथ ही वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य, मुखिया तथा जिला परिषद सदस्यों को फिर से अधिकार मिल जायेगा. इस मौके पर वार्ड सदस्य धनंजय सिंह, रंजीत मंडल, सुमित कुमार, पुरनी देवी, हबीबुल टोमन, निहाल असरफ, मेराज आलम, दिलदार हुसैन, उर्मिला कुमारी, मनसुर आलम सहित सैकड़ों के तादाद में वार्ड सदस्य, उप मुखिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version