वार्ड सदस्य की पत्नी की उपचार के दौरान हुई मौत
प्रसव कराने गयी महिला की मौत
प्रतिनिधि, बरारी. गीता नारायण हॉस्पिटल बरारी में प्रसव कराने गयी महिला की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि पूर्वी बारीनगर पंचायत अंतर्गत सीज टोला वार्ड -14 के वार्ड सदस्य मुशर्रफ हुसैन की पत्नी मरजीना खातुन ईद के दिन प्रसव के दौरान गीता नारायण हॉस्पिटल में उपचार करते स्थिति बिगड़ने से लोग आक्रोशित हो गये. मरीज को आनन-फानन में परिजनों द्वारा कटिहार ले जाया गया. जहां चिकित्सकों की कोशिश के बावजूद महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी. परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. शुक्रवार को पूरे गांववासी ने मरजीना को मिट्टी दे सुपुर्दे खाक किया.