नाले की दुर्गंध से परेशान हैं वार्डवासी
शिकायत के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान, लोगों में पनप रहा आक्रोश
कटिहार. शहर के 45 वार्डों में विभक्त नगर निगम में विकास का दावा किया जा रहा है. सभी 45 वार्डों में सड़क निर्माण से लेकर नाला निर्माण कराया जा रहा है. इसके बाद भी नगर निगम के दर्जा के बाद जो सुविधा मिलनी चाहिए नहीं मिलने से परेशान हैं. खासकर निकासी के अभाव में वार्ड के मोहल्ले में जैसे-तैसे नाला निर्माण करा निगम प्रशासन भले ही अपनी पीठ थपथपा रहा है. लेकिन धरातल पर इसके विपरीत नजर आ रहा है. निकासी के अभाव में नाला निर्माण के बाद भी वार्ड के लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. देखरेख के अभाव में जहां तहां नाला लिक होकर खाली जमीन में गंदा पानी के बहने से लोगों को जीना मुश्किल साबित हो रहा है. खासकर वार्ड नंबर आठ के कई मोहल्लों के लोगों को इस तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. वर्षों से खाली जमीन में बह रहे नाले का गंदा पानी से उठ रही दुर्गंध से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. यही कारण है कि लोग अत्याधिक आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. अन्यथा घरों में ही दुबकने को विवश हो रहे हैं. वार्ड नम्बर आठ अस्थायी बस पड़ास के समीप से जाने वाली मोहल्ले की हालत बद से बदतर बनी हुई है. वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद को बार-बार शिकायत करने का भी कोई असर नहीं हो पा रहा है. जिसका नतीजा है कि वर्षों से खाली पड़े जमीन वार्ड के लिए अस्थायी डम्पिंग स्थल बना हुआ है. इतना ही नहीं इस वार्ड के अधिकतर मोहल्ले के घरों से निकलने वाले गंदा पानी इसी खाली जमीन में जाने से अक्सर दुर्गंध से परेशान हो रहे हैं. पार्षद को इसकी शिकायत के बाद हर हमेशा यह कह कर टाल मटोल किया जा रहा है कि निगम से इसकी शिकायत की गयी है. निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पार्षद के टाल मटोल रवैये से तंग आकर वार्ड के लोगों के बीच गुस्सा पनपने लगा है. जगह-जगह से नाले के टूटने से रिसता है गंदा पानी वार्ड के लोगों की माने तो साल दर साल कमोवेश हर वर्ष वार्ड में नाला निर्माण निगम की ओर कराया जाता है. देखरेख के अभाव में गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग नहीं किये जाने की वजह से जगह-जगह तो कभी बीच से ही नाले के टूट जाने से इस गंदे पानी का बहाव शुरू हो जाता है. रिहायशी मोहल्लों के नालों की भी कमोवेश इसी तरह की समस्या है. ऊंची-ऊंची इमारते बन रही है. लेकिन नाला व निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उनलोगों को शर्मिदंगी महसूस होने लगी है. कई लोगों की माने तो अतिथियों के आगमन के दौरान उनलोगों को भारी फजीहत तब हो जाती है. जब सुबह और शाम घर से बाहर निकलने के लिए जाते हैं. ऐसा इसलिए कि घर के सामने ही वर्षों से खाली जगह पर नाले का गंदा पानी का जमावड़ा है. इससे उठ रही दुर्गंध से जीना मुहाल साबित हो रहा है. कहती है वार्ड पार्षद वार्ड आठ के कई मोहल्लों में नाला सड़क निर्माण किया गया. अब भी कई मोहल्लों में नाला व सड़क निर्माण होना शेष है. पानी निकासी की व्यवस्था कमोवेश सभी वार्ड में है. वार्ड नम्बर आठ में अधिक समस्या है. निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण नाला शीर्ण शीर्ण स्थिति में खाली जमीन में गंदे पानी का बहाव हो जाता है. इससे वार्ड के लोगों को परेशानी होती है. नगर प्रशासन से इसको लेकर अवगत कराया गया है. आश्वासन को छोड़ वार्ड के लोगों को ठोस निदान नहीं मिल पाया है. पुन: नगर प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जायेगा. निशा कुलकणी, पार्षद, वार्ड नम्बर आठ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है