देर रात हुई झमाझम बारिश से बदली निगम के कई वार्डों की तस्वीर

झमाझम बारिश से बदली निगम के कई वार्डों की तस्वीर

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:02 PM

पश्चिमी उत्तरी भागों के वार्डों में बारिश से जलजमाव, निगम नहीं दे रहा ध्यान वार्ड नंबर एक, दो और तीन के कई मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव से घरों में दुबके रहने की विवशता फोटो 13 कैप्शन- वार्ड नंबर एक रिफ्यूजी कॉलोनी से कृष्णापुरी जाने वाली सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान फोटो 14 कैप्शन- वार्ड नंबर दो शमशेरगंज जाने वाली सड़क पर जलजमाव के बीच किसी तरह मुख्य सड़क पर जाते पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राएं व आमजन. प्रतिनिधि, कटिहार नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य किया गया. युद्धस्तर पर करीब सभी वार्डों में विकास कार्य किये गये. जिसमें मुख्य रूप से पूरबी-दक्षिणी वार्डों से लेकर पश्चिमी भागों के कई वार्ड में सड़क, नाला निर्माण से लेकर कच्ची सड़क को खंरजा में तब्दील किये जाने का नगर प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है. यहां तक कि पूर्व की भांति अब बारिश में जलजमाव की समस्या नहीं होने की बात नगर प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. यह दावा कुछ हद तक सही साबित हो रहा है. लेकिन पश्चिमी-उत्तरी भागाें के वार्ड में यह दावा खोखला साबित हो रहा है. कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. ऐसा इसलिए कि गुरुवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से निगम के इन भागों के वार्डों की तस्वीर बदल रख दी है. पश्चिमी-उत्तरी भागों के वार्डों में खासकर वार्ड नंबर एक, दो और तीन की सड़कों पर जलजमाव का संकट बरकरार है. जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर शिकायत के बाद भी नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसा इन वार्ड के पार्षदों का कहना है. वार्ड नंबर एक, दो और तीन के कई मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव होने के कारण लोग जहां दिन भर घरों में दुबके रहने को विवश रहें. अतिआवश्यक काम से लोग घरों से बाहर निकलें तो कई मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव के कारण छात्र से लेकर आमजनों को भी जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे जलजमाव को पार कर मुख्य सड़क पर आने की मजबूरी रही. सबसे बुरा हाल उत्तरी पश्चिमी भाग के वार्ड नंबर एक और दो की कई सड़कों की रही. जहां बार-बार निगम प्रशासन से इस ओर ध्यान देने के लिए अनुग्रह करने का कोई लाभ नहीं मिलने के कारण धीरे-धीरे इन वार्ड के लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. केस स्टडी वन, पक्की सड़क पर घर के सामने जलजमाव, हो रही परेशानी ———————————————————————————– वार्ड नंबर एक रिफ्यूजी कॉलोनी होकर कृष्णापुरी जाने वाली पक्की सड़क पर जलजमाव है. वार्ड के लोगों का कहना है कि जलजमाव इस तरह है कि घरों से निकलने के लिए जहां बार- बार सोचना पड़ रहा है. अगर बाहर निकले तो घरों में प्रवेश के लिए दूसरे रास्ते के सहारे निर्भर रहना पड़ रहा है. मोहल्ले के लोगों का कहना है वार्ड नंबर एक के दो पूर्व पार्षद का भी घर इसी मोहल्ले में है. खासकर कृष्णापुरी मोहल्लें जाने के लिए अंजान लोगों को रास्ते को ढूंढना पड़ जा रहा है. इस सड़क पर जलजमाव करीब एक पखवाड़े से रहने के कारण लोगों के बीच क्या करें क्या नहीं करे की स्थिति बन गयी है. जलजमाव की समस्या से त्रस्त मोहल्ले के लोगों के बीच धीरे-धीरे आक्रोश पनप रहा है. लोगों का कहना है कि जलजमाव से सड़ांध की दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. वार्ड पार्षद मुनीलाल उरांव का कहना है कि सड़क नीचा होने के कारण जलजमाव की समस्या हो रही है. निगम की बैठक में मामले को अवगत कराया जा चुका है. केस स्टडी टू, वार्ड दो शमशेरगंज जाने वाली सड़क पर जलजमाव ————————————————————————- वार्ड नंबर दो के शमशेरगंज जानेवाली सड़क की स्थिति काफी खराब है. 26 वर्ष पूर्व बनी करीब ढाई किलोमीटर खरंजा सड़क देखरेख के अभाव में जहां सड़क से ईंट गायब हो गयी है. इससे जगह-जगह गढ्ढे बन जाने से लोग दिन में किसी तरह आवागमन कर लेते हैं. शाम के बाद लोगों के लिए इस सड़क आवागमन मुश्किल साबित हो रहा है. किसी तरह अपने इष्ट देव का नाम लेकर आवागमन को करने को विवश हो रहे हैं. गुरुवार की देर रात बारिश के बाद कटिहार-पूर्णिया एनएच 131ए भेरिया रहिका के मुहाने पर जलजमाव होने के कारण लोग जैसे तैसे आवागमन को विवश रहें. इसी मोहल्लों में सैकड़ों पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढाई कर रहे जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे मुख्य सड़क पर आने को मजबूर रहे. वार्ड पार्षद मुसर्रत जहां ने बताया कि बार-बार नगर प्रशासन को इस सड़क की जर्जरता से लेकर अवगत कराया जाता है. शिकायत पर कभी मिट्टी तो कभी हल्का राविश गिराकर बराकर कर दिया जाता है. लेकिन हल्की बारिश में स्थिति पुन: उसी तरह हो जा रही है. कहते हैं नगर आयुक्त —————————- नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य किया गया है. झमाझम बारिश के बीच जिस तरह से शहर में पहले जलजमाव की समस्या से परेशानी होती थी. अब उस तरह का जलजमाव नहीं लग रहा है. अंदुरूनी वार्ड के मोहल्लों में जलनिकासी या नाला के नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या थोड़ी बहुत हो रही है. वैसे मोहल्ले की सड़कों पर जलजमाव की शिकायत पर पंपसेट से जलनिकासी की व्यवस्था करायी जा रही है. कुमार मंगलम, नगर आयुक्त, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version