गोदाम में काम कर रहे कर्मी की दुर्घटना में मौत, घटना को दबाया गया
घटनास्थल की ओर वहां काम कर रहे कर्मी भागे
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला स्थित एक टीन के गोदाम में गुरुवार की रात टीन से लदे रैक को उतार रहे कर्मी के ऊपर टीन गिर गया. आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गौशाला में पंकज श्रीवास्तव के टीन और चदरे के गोदाम में काम करने वाले नया टोला फुलबाड़ी के राहुल सिन्हा ओवरलोडिंग ट्रैक्टर से टिन और चदरा उतारने के दौरान टीना और चदरा के नीचे दब गया. जिस कारण वहां अफरा- तफरी मच गयी. घटनास्थल की ओर वहां काम कर रहे कर्मी भागे. स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद राहुल सिन्हा को बाहर निकाला गया. उसकी गंभीर स्थिति को देख आनन-फानन में अस्पताल लेकर निकले. लेकिन इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक राहुल सिन्हा के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. जहां गोदाम के मालिक पंकज श्रीवास्तव से बात कर आपस में मामले को सेटलमेंट कर लिया. मृतक पक्ष ने भी घटना को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया. हालांकि इस संदर्भ में सहायक थाना पुलिस को घटना की जानकारी प्राप्त हुई. बावजूद मामले में पुलिस न जाने क्यों शिथिलता बरती रही. संभवत पुलिस को मृतक पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला. इसलिए मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है