katihar news : बाइक व मोबाइल के लिए नवविवाहिता के साथ कर रहा था मारपीट, जहर खाकर की आत्महत्या

मृतिका करीना देवी के पिता आजमनगर के खौरा बेलबारी निवासी बबलू कर्मकार ने कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:46 PM

कटिहार. कदवा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात में छह माह पूर्व शादी हुई नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लिया. मामले को लेकर 19 वर्षीय मृतिका करीना देवी के पिता आजमनगर के खौरा बेलबारी निवासी बबलू कर्मकार ने कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि छह माह पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री की शादी महम्मदपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करायी थी. शादी के तीन महीने पश्चात उनके दामाद, समधी, समधन व अन्य भाइयों ने उनकी पुत्री को मायके से बाइक व मोबाइल लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. बाइक व मोबाइल मायके से नहीं लाने के कारण ससुराल वालों ने उनकी पुत्री के साथ एक महीना पूर्व काफी मारपीट भी की थी. जब उनको पता चला कि उनकी पुत्री ने जहर खा लिया है. पहले उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में चला. उनकी स्थिति को देखकर उसे कटिहार रेफर किया गया. उनका कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की मौत हो गयी है, जब उनका शव गांव पहुंचा तो उनलोगों ने पुलिस को सूचना दिया. दिये आवेदन में उन्होंने अपने दामाद मुन्ना कुमार, समधन सीमा देवी, समधि सुबोध मिस्त्री, दामाद का छोटा भाई अजीत कुमार व आनंद कुमार को नामजद किया है. घटना की सूचना पर कदवा पुलिस के सोना कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version