पार्षद के घर से 50 मीटर की दूरी पर बह रहा सड़क पर पानी

आसपास के लोगों की शिकायत सूचना के बाद भी पार्षद नहीं ले रही सुध

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 7:04 PM

कटिहार. वार्ड नंबर दो के पार्षद मुसर्रत जहां के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर जल नल योजना की पाइप लिकेज से सड़क पर पानी बह रहा है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. आसपास के लोगों की शिकायत है कि जल नल योजना की पाइप पिछले आठ दिन से लिकेज है. जिसके कारण सड़क पर हमेशा जलजमाव से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आसपास के लोगों का कहना है कि पानी करीब आठ दिन से सड़क पर बह रहा है. इसकी सूचना के बाद भी पार्षद सुध नहीं लिये जाने के कारण सड़क पर कीचड़ होने से लोग परेशान हैं. लोगों की माने तो शमशेरगंज जाने वाली ब्रांच सड़क पर पानी का बहाव हो रहा है. इसी सड़क होकर मस्जिद व शमशेरगंज गांव में लोग प्रवेश करते हैं. पाइप लिकेज होने के कारण पानी की फब्बारा से आवागमन करने वाले लोगों को हर दिन परेशान होना पड़ रहा है. वार्ड के उक्त मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उनके घर से महज पचास मीटर की दूरी पर पानी सड़क पर निरंतर बह रहा है. लेकिन इसे देखने के लिए पार्षद को समय नहीं है. इसको लेकर वार्ड के आसपास के लोगों के बीच धीरे धीरे आक्रोश पनप रहा है. मामले में पार्षद प्रतिनिधि अमिदुज्जमान का कहना है कि बुडको के सहायक अभियंता को इस बात की जानकारी एक सप्ताह पूर्व ही साझा कर दी गयी है. मरम्मत को लेकर मिस्त्री को भेजा गया था. लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उसे जाना पड़ गया. शीघ्र ही सड़क पर बह रहे पानी के बहाव को बंद करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version