19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा व गंगा का बढ़ रहा जलस्तर, कटाव तेज

कटाव से लोगों में दहशत का माहौल

अमदाबाद. प्रखंड के गंगा व महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही महानंदा नदी से बेलगच्छी गांव के समीप कटाव भी जारी है. महानंदा नदी से हो रहे कटाव से लोग दहशत में जी रहे हैं. गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है. प्रखंड में प्रत्येक वर्ष कमोबेश बाढ़ का आगमन होता है. गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से सैकड़ो एकड़ में लगी पटसन की फसल डूब कर बर्बाद होने का किसने को चिंता सता रही है. तो दूसरी तरफ महानंदा नदी से हो रहे भीषण कटाव के कारण लोग विस्थापित होकर पलायन कर रहे हैं. कुल मिलाकर गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से स्थित दिनों दिन भयावाह हो रही है. बेलगच्छी गांव के समीप पिछले एक पखवाड़े से कटाव हो रहा है. महानंदा विभाग द्वारा फ्लड फाइटिंग के तहत कटाव निरोधी कार्य कराई जा रही है. जिसमें बंबू पाईलिंग एवं बोरी में मिट्टी भरकर नायलॉन क्रेटिंग किया जा रहा है. कटाव इतना भीषण है कि कटाव के आगे या कटाव निरोधी कार्य बौने साबित हो रही है. स्थानीय ग्रामीण रेखा देवी, शेख फुलकर, विरासत अली सहित अन्य ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार यहां के कटाव पर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य के नाम पर बंबू पाईलिंग एवं बोरी में मिट्टी भरकर नायलॉन क्रेटिंग कर महज खाना पूर्ति कर रही है. पिछले कुछ दिनों से कटाव नीरोधी कार्य चल रहा है. लेकिन कटाव के आगे यह कार्य बौने साबित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें