24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश में कई माेहल्लों की सड़कों पर जलजमाव, लोगों को हो रही परेशान

निचले इलाकों के मोहल्लों में रहने वाले लोगों की स्थिति नारकीय

कटिहार. नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है. विकास के नाम पर सबसे अधिक माेहल्लों की सड़क से लेकर नाला निर्माण कराया गया है. बावजूद आज भी कई मोहल्ले में प्रवेश करने वाली कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या से लोग त्रस्त हैं. शनिवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर निचले इलाकों के मोहल्लों व सड़कों पर जलजमाव की समस्या बरकरार है. कई मोहल्लों की सड़कों पर जलजमाव की समस्या के प्रति निगम पार्षद व प्रशासन के गंभीर नहीं होने की स्थिति में कई मोहल्लों के लोगों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. जिसका नतीजा है कि लोग अत्यधिक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे या फिर घरों में ही दुबकने को विवश हैं. अनाथालय रोड लीची बगान मोहल्ले के मुख्य सड़क नीचे रहने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. उक्त मोहल्ले के मुहाने पर ही घर के नीचे हो जाने के कारण हल्की बारिश पर भी घरों में प्रवेश कर जाने से लोग परेशान हैं. इसी तरह तेजा टोला जाने वाली पीसीसी सड़क कई जगहों पर जीर्णशीर्ण या फिर टूट जाने की वजह से सड़क पर जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. वार्ड के राहुल कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार साह समेत अन्य का कहना है कि तेजा टोला जिम के समीप सड़क नीचा होने की वजह से हल्की बारिश में ही जलजमाव की समस्या से लोग जूझने लगते हैं. न्यू मार्केट गुरुद्वारा से पचास मीटर पहले सामने की सड़क पर नाला जाम रहने की वजह से 50 से 70 फीट तक जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं.

दुकानदारों को होती है परेशानी

कई दुकानदारों की माने तो हल्की बारिश में ही उनके दुकान के सामने जलभर जाने की वजह से उनलोगों का दुकानदारी प्रभावित होती है. दुकान के सामने कूड़ा कचरा व नाले के गंदा पानी जमा रहने से ग्राहकों का आना कम हो जाता है. ग्राहक चाह कर भी दुकान में प्रवेश नहीं कर पाते हैं. जिसका कारण है कि कभी-कभी बोहनी तक नसीब नहीं हो पाता है. इससे उनलोगों को दिन भर इंतजार के बाद समय से पूर्व ही दुकानदार बंद कर घर जाने की मजबूरी बन जाती है. नाला निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई दिनों तक उक्त जगह पर जलजमाव की समस्या होती है.

कहते हैं नगर आयुक्त

कई वार्ड के मोहल्ले जाने के लिए पीसीसी ढलाई कार्य किया जा रहा है. कई वार्ड के मोहल्लों में प्रवेश करने वाले मुख्य सड़क को योजना में शामिल कर निर्माण कार्य की प्लानिंग की जा रही है. न्यू मार्केट में गुरुद्वारा से पूर्व सामने वाली जगह पर ड्रेनेज निर्माण कर दिये जाने और निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या होती है. बुडको के सहायक अभियंता से नाला निकासी की जगह रास्ता साफ कराने काे कहा गया है. ताकि जलनिकासी की व्यवस्था हो और नाला जाम से परेशानी नहीं हो सके.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें